
रिपोर्ट/जितेंद्र कुमार तोमर (परिपाटी न्यूज़)
चांदपुर /बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) चांदपुर क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान फादरसन पब्लिक स्कूल ने शनिवार को अपना परीक्षा परिणाम घोषित किया गत एक महीने से चल रहे अनेक कार्यक्रमों के चलते परीक्षा सफलतापूर्वक घोषित कराया गया आपको बताते चलें कि फरवरी माह से सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड की भी परीक्षा व् बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का आंकलन चल रहा है इस व्यस्त कार्यकाल में घरेलू परीक्षाये जो कि कक्षा प्रथम से कक्षा ग्यारहवीं तक की परीक्षाएं

सफलतापूर्वक करायी गयी थी फादरसन पब्लिक स्कूल की प्राइमरी विंग व किड्स पैराडिस प्ले स्कूल का नया सत्र का शुभारम्भ हो चुका हैं जिसमे सीनियर विंग के नये सत्र का शुभारम्भ मार्च माह में हो चुका है स्कूल की प्रबन्धक आभा सिंह ने बताया की फादरसन पब्लिक स्कूल न केवल वर्क प्लेस है बल्कि यहाँ एक परिवार के सदस्य की तरह ही प्रत्येक अध्यापक व कर्मचारी कार्य करते हैं आभा सिंह ने कहा की बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं का आंकलन घरेलु परीक्षा व नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया जैसी व्यस्तता के चलते आज फादरसन परिवार के सदस्यों ने परीक्षा परिणाम अपने पहले से निर्णित समय पर सफलता पूर्वक घोषित किया मुझे व मेरे परिवार के सदस्यों को आपसी सामंजस्य व कार्य कुशलता पर पूरा विश्वास है जिसे उन्होंने आज एक बार फिर प्रमाणित किया है जिसके परिणाम स्वरुप फादरसन पब्लिक स्कूल व किड्स पैराडिस , दोनो स्कूल अपनी सफलता की चरम सीमा पर है, मैं आभारी हूँ क्षेत्र की जनता व माता पिता की भी फादरसन पब्लिक स्कूल व किड्स पैराडिस को जिन्होंने अपनी पहली पसंद बनाया है।संस्था के प्रधानाचार्य विनीत कुमार ने भी सभी कक्षा

अध्यापकों द्वारा इतने कम समय में परिणाम की पूर्ण तैयारी करने के लिए बधाई का पात्र बताया । उन्होंने बताया की प्रथम ,द्वितीय,व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियो को विशेष कार्यक्रम मे उनके माता पिता को बुलाकर ,सभी अध्यापको कि उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, रैंककक्षा 7thअ विद्यार्थी का नाम प्रथम – समर्थ चौधरी 7th बी विद्यार्थी का नाम-अक्षि लम्बा 7 th स विद्यार्थी का नाम-ओम अग्रवाल, सेख वसीम द्वित्तीय अवनि तोमर, राघव , इशिता सिंह ,रुचिता राजपूत ,
त्रितीय आयान अली , निर्भय राठी , प्रणव चौहान ,अलीजा रैंक प्रथम विद्यार्थी का नाम- अबीरा सादाब, 8th बी विद्यार्थी का नाम- इलमा अख्तर,8th स विद्यार्थी का नाम- सिद्धि,8th डी विद्यार्थी का नाम- शीज़ा,
द्वितीय विश्वजीत सिसौदिया, अनुकल्प,सृष्टि, अशप्रीत कौर ,त्रितीय- रय्यान अली, रुकैया, आराध्य , काजल 9thअ रैंक प्रथम विद्यार्थी का नाम महकि परवीन, 9thबी विद्यार्थी का नाम- दीपिका चिल्लर 9th स विद्यार्थी का नाम-मोहम्मद हमसा 9th डी विद्यार्थी का नाम- रीत राठी ,द्वित्य- मयंक चौधरी , प्रतीक कुमार ,देव यादव,मोहम्मद सुहैल, त्रितीय- अब्बास सईद, हरीन, कृतिका त्यागी, हिफ़ज़ा 11-अ रैंक – विद्यार्थी का नाम प्रथम- मोहम्मद हमजा,11th बी-विद्यार्थी का नाम- रिद्धि वर्मा, 11th स विद्यार्थी का नाम- यशी लाम्बा द्वित्य- रिया राजपूत, हिलाल राजा , शबनूर , त्रितीय- जुहा रशीद , मोहम्मद काशिफ, अस्मा परवीन, कार्यक्रम में बच्चों के माता पिता ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया तथा रैंक होल्डर बच्चों के माता पिता ने भी गौरान्वित महसूस किया तथा बच्चे अच्छा परिणाम देख कर खुश हुए कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ व कार्यक्रम में सभी अध्यापक उपस्थित रहे तथा सभी का योगदान रहा