
रिपोर्ट-सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नगर के मशहूर शायर व समाजसेवी कुंवर नबील मिकरानी ने असपा के प्रत्याशी चन्द्रशेखर आजाद के लिये नगर कई मोहल्लों व क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों को कहा कि आने वाली 19 अप्रैल को अपना किमती वोट

देकर चन्द्रशेखर आजाद को कामयाब करें उनकी कामयाबी आपकी कामयाबी होगी इस दौरान कई स्थानों पर नबील मिकरानी व उनके सहयोगियों का फूल मालाओं से स्वागत हुआ। प्रैस नोट में कुंवर नवील मिकरानी ने कहा की सरकार बदलेगी हालात बदलेगें।