Spread the love

रिपोर्ट/जितेंद्र कुमार (परिपाटी न्यूज़)

राजा का ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)आज ताराचंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक धर्मअवतार वर्मा व प्रधानाचार्य उपासना यादव ने भारत माता व सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।जिसमे प्राइमरी विद्यालय में प्रथम टॉपर

कक्षा तीन लाएबा रहमान 97% , द्वितीय टॉपर कक्षा दो अंशु 95% , तृतीय टॉपर कक्षा दो रोशनी 94.96% रही ।
और जूनियर विद्यालय में प्रथम टॉपर कक्षा 6 मौहम्मद उमैर 93.64% , द्वितीय टॉपर कक्षा 8 लवली सैनी 92.57% तृतीय टॉपर कक्षा 8 प्रियांशी 89.07% रही ।व कक्षा के प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा मोर्चे के

जिला मंत्री सुरेश कुमार सैनी व कमल कुमार वर्मा व इदरीश अहमद व परिपाटी न्यूज़ के अपर ब्यूरो चीफ जितेंद्र तोमर व विद्यालय के प्रबंधक धर्मावतार वर्मा ने शील्ड व पुरस्कार देकर बच्चों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और सभी बच्चों का मन मोह लिया ।कार्यक्रम में

विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा ।जिसमें उपासना यादव, कुमारी श्रुति रानी, अंजली रानी, मुस्कान रानी,श्रुति रानी, दिव्या चौहान,तबस्सुम,इल्मा परवीन, मोनिका रानी, बबीता वर्मा,श्रीयांश वर्मा, दिव्यांश वर्मा,रोहित कुमार आदि सम्मिलित रहे तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीयांश वर्मा ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *