
संवाददाता-जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
राजा का ताजपुर बिजनौर परिपाटी न्यूज़। वार्ड नंबर 10 के मेंबर अर्जुन गिरी ने अपने वार्ड के सभी जरूरतमंदों को बिजली के एलईडी बल्ब डोरी सहित का जरूरतमंदों को वितरण किया अर्जुन गिरी अपने वार्ड में हमेशा जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं किसी की भी कोई समस्या हो हर समय साथ खड़े रहते हैं और उनका कहना है कि मेरे लायक जो भी काम हो मुझे बताइए मैं जरूर करने की कोशिश करूंगा और सभी वार्ड मेंबरों को इसी तरह से कार्य करना चाहिए सभी को अपने अपने वार्ड में गरीबों की मदद करनी चाहिए ध्यान रखना चाहिए किस को किस चीज की जरूरत है उसको पूरा करने की कोशिश करें इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा और समाज भी आप को आगे बढ़ाने में मदद करेगा
