
संवाददाता-जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया
नूरपुर ,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) मेरठ में हुई जूडो कराटे की प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का संचालन मेरठ के क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष नागर मित्तल ने फीता काटकर किया उत्तर प्रदेश राज्य के समस्त जिलों से आए खिलाड़ियों का भी बेहतर प्रदर्शन रहा बिजनौर से टी आर कराटे एकेडमी नूरपुर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।

बिजनौर के अनमोल वास्तव व पलक देवी ने स्वर्ण पदक जीता डोली रानी रजत पदक, स्वाति रजत पदक, बादल सिंह कांस्य पदक, पारंगत कांस्य पदक, वेद भूषण कांस्य पदक ,ज्योति कांस्य पदक और आकाश ने कांस्य पदक जीतकर जिला बिजनौर का नाम रोशन किया टी आर एकेडमी के कोच अवनीश ,अश्वनी व रोहित ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की इन सभी खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो कि पंजाब में आयोजित होगी उसके लिए किया गया उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मथुरा ,अलीगढ़ ,कानपुर ,बागपत ,नोएडा, बुलंदशहर से आए बच्चों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में मोहम्मद सिराज , भूपेंद्र सिंह ,हसरत खान, नासिर अहमद, नरेश शर्मा आदि मौजूद रहे