Spread the love

संवादाता:- विक्रमजीत सिंह

पीपीएन हरिद्वार:-आज रानीपुर विधानसभा कैंप कार्यालय शिवालिक नगर में रानीपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व मै हर वर्ग से सैकड़ों युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की रीती नीति से प्रभावित होके भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।विधायक आदेश चौहान ने सभी युवाओं को भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया विधायक आदेश चौहान ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में युवाओं का भाजपा में रुचि लेना यह साबित करता है कि समाज का हर वर्ग भाजपा और मोदी सरकार की नीतियों से विकास कार्यों से खुश होकर भाजपा के साथ चलना चाहता है और भाजपा परिवार का सदस्य बनना चाहते है। विधायक आदेश चौहान ने सभी युवाओं के भविष्य की मंगल कामना करते हुए उन्हें पार्टी की गतिविधियों एवं समाज कल्याण हेतु काम करने की प्रेरणा दी।मण्डल अध्यक्ष डॉ अमरीश शर्मा ने कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भाजपा का सदस्य बन रहे हैं।भाजपा ही वह पार्टी है जिसमें राष्ट्रहित व विकास को प्राथमिकता दिया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया।
युवाओं के सदस्यता ग्रहण करने के दौरान मंडल उपाध्यक्ष अतुल वशिष्ठ, सोशल मीडिया प्रभारी गौरव पुंडीर, आईटी प्रभारी संदीप राठी, सभासद अशोक मेहता, अजय मलिक तुषार गॉड ,अंकित श्रीवास्तव उपस्थित रहे। सदस्यता ग्रहण करने वालों मै रवीश, पंकज, चंचल, हिमांशु, विशु, विनीत, पारस, अभिषेक, मोहित, आकाश, विशाल, हिमांशु, साहिल, रोहित राजा, अनुज, सुमित, अनमोल, अर्जुन, रमन, विक्की, रवि, विनय कुमार ,आसिफ, अमन, अभिषेक, रोहित ,दिव्यांशु, वरुण, अंकित, रवि, विशाल, विष्णु, वंशराज आदि रहे

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP