Spread the love

परिपाटी न्यूज़ हरिद्वार संदीप कुमार सैनी

भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बहबलपुर में संत शिरोमणि रविदास महाराज का संतसग का शुभारंभ भगवानपुर विधायक ममता राकेश जी ने किया। भगवानपुर विधायक ममता राकेश जी को मुख्य अतिथि के रूप बुलाया गया। उन्होंने कहा कि संत रविदास को ‘रैदास’ के नाम से भी जाना जाता है। वे गंगा मैया के अनन्य भक्त थे। संत रविदास को लेकर ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ कहावत बहुत प्रचलित है। इस कहावत का संबंध संत रविदास की महिमा को परिलक्षित करता है। इस दौरान सतीश कुमार, संदीप कुमार, देसराज, विनोद मास्टर, अमित चौधरी, श्याम सिंह, राजेश कुमार, प्रमोद मिस्री, डॉक्टर मोनू,राधेश्याम, प्रिस, अंकित कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP