Spread the love

संवाददाता-जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज मीडिया

राजा का ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) राजा का ताजपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मोहल्ला शांति विहार में नंदलाल जी के मंदिर पर भव्य तरीके से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया और मंदिर को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया और जागरण पार्टी के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया रात 11:30 बजे केक काटकर श्री कृष्ण जन्मोउत्सव मनाया गया उसके बाद कृष्ण और सुदामा की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई

जिसने सभी दर्शकों का मन मोहा इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य आयोजक कमेटी के सदस्य दिलावर सिंह प्रजापति ,जितिन कुमार तोमर, डॉ जितेंद्र कुमार तोमर नूरपुर ब्लॉक प्रभारी परिपाटी न्यूज़, सुशील कुमार चौहान ,नागेंद्र सिंह चौहान, वीरु सिंह आदि का मुख्य सहयोग रहा और कई गणमान्य व्यक्तियों का भी आतिथत्य रहा जिसमें शुभम वालिया, अर्जुन गिरी वार्ड न0 10 से मेंबर,पूर्व प्रधान सुरेश कुमार सैनी, पश्चिमी उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक रामौतार सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद