Spread the love

रिपोर्ट – अमित सैनी/रायवाला

रायवाला परिपाटी न्यूज। पुलिस द्वाराल अवैध 26 हाफ IMPERIAL BLUE WHISKEY व 24 केन बीयर GODFATHER के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया । जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब /चरस/गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, देहरादून के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व

पुलिस अधीक्षक महोदय , देहात के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रायवाला के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नाम-पता अभियुक्त, पंकज पुत्र कैन्हया लाल निवासी श्रवणनाथ निरंजनी अखाडा रोड चिन्तामणी आश्रम हरिद्वार हाल पता शान्ति मार्ग फ्लैट न0 306 हृदयधाम अपार्टमेंट हरिपुरकला उम्र-37 वर्ष, बरामदगी विवरण , 26 हाफ IMPERIAL BLUE WHISKEY व 24 केन बीयर GODFATHER, हे0कानि0 336 शहबान अली, कानि0 1392 अर्जुन, पुलिस टीम, कानि0 886 संदीप छाबड़ी, उच्चाधिकारीयो के निर्देशन मे थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियान के अनुपालन में एक नफर अभियुक्त को मोतीचूर फ्लाईओवर के निचे से अवैध 26 हाफ IMPERIAL BLUE WHISKEY व 24 केन बीयर GODFATHER के साथ गिरफ्तार किया गया तथा थाना हाजा पर मु0अ0स0 123/2024 धारा 60 आबकारी अधि० पंजीकृत किया गया।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद