Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला

हरिद्वार परिपाटी न्यूज। पीड़ित अधिवक्ता अभिषेक भारद्वाज जो की इंदु एनक्लेव कनखल में लगभग डेढ़ वर्ष से किरायदार के रूप में मकान मालिक सौरभ सिंघल के यहां रह रहे थे लेकिन अचानक से दिनांक 24 मई 2024 को सांय 4 बजे अधिवक्ता अभिषेक भारद्वाज की पत्नी ने फोन पर बताया कि मकान मालिक सौरभ सिंघल, रविन्द्र सिंघल, रिचा सिंघल, चीनू सिंघल, चीनू का भाई व उसका बेटा अपने साथ एक छोटा हाथी व 15-20 अज्ञात महिलाएं व 15-20 अज्ञात पुरुष लेकर जबरन घर के अन्दर मुख्य द्वार तोड़कर व छत से घर में घुस आए तथा घर का सारा सामान तोड़ फोड़ कर छोटा हाथी में भरने लगे अधिवक्ता अभिषेक की पत्नी द्वारा विरोध करने पर मकान मालिक द्वारा

अभिषेक की पत्नी के साथ मारपीट व अभद्रता की गई व अलमारी में रखे लगभग 150000 रूपए नगद, सोने के जेवरात, फ्रीज, ए.सी, कूलर, डबल बैड, सोफा, डाइनिंग टेबल और अभिषेक की पत्नी के गले की चैन छीनकर ले गए इस मामले की जानकारी 100 नंबर पर पुलिस को भी दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। जब पत्रकारों ने इस संबध में अधिवक्ता अभिषेक भारद्वाज से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि मकान मलिक ने मकान खाली करने की कोई सूचना नहीं दी थी ना ही समय दिया मकान खाली करने का दिनांक 24 मई को सौरभ सिंघल ने अपने परिजनों व थाना कनखल के कुछ पुलिस पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर योजना बनाई और जबरन मकान खाली करवाया और अभिषेक की पत्नी द्वारा विरोध करने पर उनके साथ अभद्रता,

गाली गलौच व मारपीट की। इस संबध में थाना कनखल प्रभारी को भी जानकारी दी गई लेकिन अभिषेक भारद्वाज का कहना की थाना प्रभारी ने कोई करवाई नहीं की, गौरतलब है की उपरोक्त प्रकरण में अधिवक्ता व उसकी पत्नी जो की पीड़ित हैं और न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता अभिषेक भारद्वाज द्वारा न्यायालय में तत्कालीन थाना प्रभारी कनखल, सौरभ सिंघल व उनके परिजनों व अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध परिवाद दर्ज करवाया है।यह भी जानकारी मिली है की उपरोक्त प्रकरण में जल्द ही अधिवक्ताओं के एक समूह ने आंदोलन करने का भी निर्णय लिया है।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद