
संवाददाता /रेनू शर्मा (परिपाटी न्यूज़)
हरिद्वार ( परिपाटी न्यूज़ ) हरिद्वार के शिवालिक नगर के महाजन न्यूरो स्पाइन हॉस्पिटल में लगाया गया ।रक्तदान शिविर में जिन-जिन लोगों को पता चलता रहा वह अपना रक्तदान करने व रजिस्ट्रेशन करवाने आते रहे ।और खुद डॉक्टर अक्षय सिंघानिया फिजियोथैरेपी और सलील महाजन ने भी रक्तदान किया ।रक्तदान शिविर लगाने

पहुंचे हिमालय हॉस्पिटल (जॉली ग्रांट देहरादून) देहरादून के सभी डॉक्टरों ने ब्लड डोनेट करने आए लोगों को अच्छे से उनकी खातिरदारी की और उन्हें खिलाया पिलाया उन्हें समझाया की ब्लड डोनेट करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है बस अच्छे से खाना पीना पड़ता है और स्वास्थ्य अच्छा होता है। इस रक्तदान से शरीर में

कोई भी परेशानी नहीं आती है और बल्कि जितना ब्लड हम देते हैं वह तीन दिन में हमारा फिर से बन जाता है ब्लड देने के बाद बस लिक्विड ज्यादा पीना चाहिए और अच्छे से रहना चाहिए। ब्लड डोनेट करने वालों की संख्या कम से कम संख्या 60 से 80 तक रही ।हिमालय हॉस्पिटल से आए हुए डॉक्टर के शाहनवाज, हिमांशु

,सतीश, विक्रम गुलाटी, डॉक्टर प्रियंक वशिष्ट, तुषार गावा, दर्शन, पंगुली जोशी, मनोज रावत, सतीश पाल, सुधांशु रंजन ने जिस हॉस्पिटल में रक्तदान कैंप लगा उस अस्पताल के डॉक्टर सलिल महाजन, डॉक्टर सिंघानिया, भूपेश राजपूत, एवं उनकी टीम में रोहित, अदिति, शिवानी, आदित्य, प्रियंका, प्रीति रहे