
रिपोर्ट/ जितेंद्र कुमार ( परिपाटी न्यूज़)
राजा का ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) श्री राम मंदिर अयोध्या को समर्पित श्री राम कथा का आयोजन राजा का ताजपुर के राजविलास बैंकट हॉल में एक मई से प्रारंभ होगा ।श्री राम कथा के उपलक्ष में 30 अप्रैल को कलश यात्रा का आयोजन किया गया इसमें सबसे पहले पंडित शिवम शर्मा के द्वारा श्री रामायण जी का पूजन

कराया गया ।जिसमें संजीव वालिया, डॉक्टर जितेंद्र कुमार तोमर और मनोज कुमार अग्रवाल अपनी -अपनी पत्नियों के साथ पूजा में शामिल हुए उसके बाद राजविलास बैंकट हॉल से कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा का शुभारंभ सोहन सिंह तोमर की पुत्री मीरा तोमर ने फीता काटकर किया ।जिसमें

सैकड़ो महिलाएं कलश लेकर चल रहीं थी और साथ में डीजे पर रामधुन बज रही थी ।और साथ ही बजरंग दल के सदस्यों के द्वारा ट्रैक्टर वाले ट्रैक्टर ट्राली पर राम दरबार के साथ श्री राम के भजनों पर नाचते हुए चल रहे थे और घोड़ा बग्गी पर श्री राम कथा के वाचक दीपक कृष्ण शंखधार विराजमान थे जिनसे परिपाटी न्यूज़ के संवाददाता द्वारा श्री राम कथा के बारे में वार्ता की गई

जिसमें उन्होंने श्री राम की महिमा का गुणगान किया और बताया कि श्री राम कथा क्यों करानी चाहिए और इससे क्या फल मिलता है। कलश यात्रा में सहयोग करने वालों में शुभम वालिया, डॉक्टर जितेंद्र तोमर, संजीव वालिया, सत्येंद्र कुमार आर्य ,डॉ अरुण कुमार अग्रवाल, वीरेंद्र शर्मा ,अरुण गिरी, श्रवण कुमार ,विवेक कुमार सरोहा ,डॉक्टर रोहतास सिंह, सुरेश कुमार सैनी,धर्मअवतार वर्मा व बजरंग दल के सदस्यों में सचिन तोमर, जितिन कुमार तोमर, सुमित सैनी सहित पूरी टीम के सदस्य रहे