
प्लांट की कई गाड़ी और मशीनों में लगाई आग
चौकीदार को मारी गोली, आनन फानन में बिजनौर ले जाया गया।
रिपोर्ट- अजमल अंसारी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया बिजनौर
चांदपुर (परिपाटी न्यूज़)इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के तहसील चांदपुर क्षेत्र के चांदपुर फीना मार्ग से है। जहां चांदपुर फीना मार्ग स्थित बेल वाला चौकी के सामने आधी रात को 15 से 20 अज्ञात बदमाशों ने जीएसआर मिक्सर प्लांट पर धावा बोल दिया।

प्लांट पर मौजूद मुनीम आलोक पवार ने बताया व कमरे में सो रहा था देर रात्रि लगभग एक से डेढ़ के बीच में गोली चलने की आवाज़ आई मुनीम बाहर निकल कर आया तो उसने देखा प्लांट में 5 से 6 गाड़ियों में लगभग 15 से 20 बदमाश थे उन्होंने प्लांट में खड़ी गाड़ियों व मशीनों में आग लगा दी चौकीदार महिपाल चौहान के गोली लगी थी।

जिससे चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया बताया जा रहा है कि घायल चौकीदार को आनन फानन में उपचार हेतु बिजनौर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि यह मामला थाना शिवाला कलां की चौकी बेलवाला के सामने रेत बज़री। गोलतार मिक्सर प्लांट का है।

शिवाला कला थाना प्रभारी ने बताया अभी कोई तहरीर नहीं आई है । इस मामले में जब सीओ चांदपुर भरत सोनकर से फोन द्वारा जानकारी ली तो उन्होंने बताया

मामला संज्ञान में है तहरीर का इंतजार है। मुनीम ने बताया कि मालिक गंगा सरण राणा को घटना की जानकारी दे दी गई। वह चल दिए हैं आने के बाद तहरीर दी जाएगी ।