Spread the love

हरिद्वार परिपाटी न्यूज़ संवादाता विक्रम सिंह

हरिद्वार पीपीएन :-सिडकुल हरिद्वार में घूम रहे हैं फोन छीनने वाले चोर
आज सुबह सीएंड एस सीमंस एमसीबी प्लांट के गेट से तीन लड़के बाइक सवार एक लड़के का फोन छीन कर भाग गए बहुत पता करने पर भी कोई सूचना नहीं मिली चोरी करने वाले का नाम कुणाल सन ऑफ सुरेंद्र सिंह लोकेश कुमार सन ऑफ तोताराम नितेश कुमार सन ऑफ तेलू राम यह फोन सिंह ने की घटना लगातार ही होती आ रही है कुछ टाइम पहले भी कुछ लड़के बाइक सवार सिडकुल से किसी कंपनी से एक लड़के का फोन छीन के ऐसे ही भाग चले गए बहुत ढूंढने के बाद में कुछ पता नहीं चल पाया था श्री गुरु ने थाना सिडकुल में रिपोर्ट कर दी गई है

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP