हरिद्वार परिपाटी न्यूज़ संवाददाता विक्रमजीत सिंह
आज भाजयूमो हरिद्वार जिला अध्यक्ष सचिन गुज्जर जी के नेतृत्व में आगामी कार्यक्रम सैनिकों के सम्मान में युवा मोर्चा मैदान में के तत्वावधान में एक बैठक कि गई।
जिसमें देहरादून से कार्यक्रम संयोजक विपुल जी प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयूमो ने रूप रेखा बतायी और कार्यक्रम की रचना तैयार की गयी।
बैठक में जिला अध्यक्ष श्री जयपाल चौहान जी ,युवा मोर्चा जिला प्रभारी संदीप गोयल जी, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैया जी,आई:टी सेल के प्रदेश संयोजक भाई नितिन चौहान जी,जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा जी उपस्थित रहे।
सैनिकों का सम्मान,देश का सम्मान।

