Spread the love

संवादाता:- मोहम्मद दानिश

हरिद्वार पीपीएन:-।देश वह प्रदेशभर में भाजपा सरकार द्वारा महंगाई बढ़ाने के विरोध में जनहित की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस पार्टी खुद को तैयार कर लिया है। विधानसभा चुनाव उपरांत लगातार बढ़ रहे गैस,पैट्रोल डीजल ओर खाद्य पदार्थो के बढ़ते दामो को को लेकर कांग्रेस पार्टी के “महंगाई मुक्त

भारत अभियान” के तहत आज 26,भेल रानीपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे राजबीर सिंह के कार्यालय से विरोध प्रदर्शन का आगाज किया गया।जिसमे बढ़ती महंगाई के विरोध में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जम कर प्रदर्शन किया गया।इस विरोध प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए 26,भेल रानीपुर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी रहे श्री राजबीर सिंह जी ने कहा कि आज जनता के सामने

भाजपा सरकार का आम जन विरोधी चेहरा सामने आ चुका है।चुनाव के समय मंहगाई पर नियंत्रण का इनका वादा पूर्व की भांति एक छलावा ही सिद्ध हुआ है।लगातार बढ़ रही रसोई गैस,डीजल ,पैट्रोल ओर खाद्य वस्तुओं की कीमतें इनकी गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार विरोधी नीतियों की परिचायक है।लेकिन कांग्रेस पार्टी ओर उसका एक एक कार्यकर्ता इसके विरोध में पुरजोर संघर्ष करेगा।पार्टी ने जो ये “मंहगाई मुक्त भारत अभियान” का जो आगाज किया है,उसके तहत

भाजपा सरकार की नीतियों का पर्दाफाश कर उसको अंजाम तक पहुचाया जायेगा। इस अवसर पर कैलाश चन्द्र , बीएस तेजियान जी,संजीव चौधरी ,मनोज यादव, सतेंद्र वर्मा , बबली सरदार, नीरज , अमन कुमार , सुनील , एच पी राणा, चंद्रमा प्रसाद , विजय पटेल , दिग्विजय , संगम शर्मा , सुनील चौहान , दारा सिंह , पंकज, मुकुल राज , राकेश चौहान एवं महिला सदस्यों में किरण चौहान , अनिता , आरती चौहान , बिल्लू सिंह, कोमल चौहान , मधु , मोना चौहान आदि शामिल हुए

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *