Spread the love

पत्रकार -बिक्रमजीत सिंह

पीपीएन हरिद्वार –हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने कांग्रेस विधायक व समर्थकों के साथ हरिद्वार एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। विधायक अनुपमा रावत ने पुलिस प्रशासन व भाजपा पूर्व विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत का कहना है कि जब से भाजपा के पूर्व विधायक को हार का मुंह देखना पड़ा है और कांग्रेस को जनता ने जिताया है तब से कांग्रेस के

कार्यकर्ताओं को नाजायज परेशान किया जा रहा है उन्होंने पुलिस कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि श्यामपुर क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ता का घर तोड़ दिया गया जिसमें पुलिस कर्मचारियों के द्वारा गलत तरीके से महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की गई जिसका वीडियो एविडेंस के तौर पर उनके पास है उन्होंने कहा कि जिन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा उपचुनाव में जीते हैं उन्हें ही विधानसभाओं में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नाजायज

परेशान किया जा रहा है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही इन सब पर अंकुश ना लगा और कार्यवाही ना की गई तो मजबूरन धरने पर बैठना पड़ेगा जो आगे चलकर आंदोलन का रूप भी ले सकता है हरिद्वार ग्रामीण विधायक ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भी तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस की जीत से बौखलाई हुई है और मुख्यमंत्री इन सब घटनाओं से अनजान बन रहे हैं।

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *