Spread the love

संवाददाता-जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

राजा का ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़ )आज राजा के ताजपुर में राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक के शिवमोगा गांव में बजरंग दल के कार्यकर्ता की जिहादियों द्वारा हत्या के विरोध में केंद्र के दिशा निर्देशानुसार अनुसार ताजपुर बस स्टैंड पर पुतला दहन किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित करते हुए परिवार को ₹ 50 लाख आर्थिक सहायता परिवार के एक सदस्य को सरकारी

नौकरी दी जाए तथा जिहादियों को फांसी दी जाए तथा हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए ज्ञापन ताजपुर चौकी प्रभारी दीपक कुमार को सौंपा। इस कार्यक्रम में हिंदू रक्षा सेना के कार्यकर्ताओं मेंनूरपुर ब्लॉक अध्यक्ष हिरदेश कुमार गोला,प्रांजल गोस्वामी, अतुल दिवाकर नूरपुरब्लॉक संगठन प्रभारी ,सोमपाल दिवाकर नूरपुर ब्लॉक संगठन महा मंत्री,पुष्पेंद्र दिवाकर नगर अध्यक्ष ताजपुर,डॉ राजकुमार प्रजापति नूरपुर ब्लॉक संगठन मंत्री,आशीष गुरु स्वामी, राजीव सैनीदीपक सैनीकपिल सैनी, टीकम सैनी, रोहित सैनी,लक्की शर्मा बजरंग दल, शंकर कुमार, प्रदीप सैनी,आकाश सैनी,गोविन्द सैन अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद