रिपोर्ट- सुमित सैनी परिपाटी न्यूज
दिल्ली में काम करके दिखाया है उत्तराखंड में हो सकता है
पिरान कलियर (PPN) आज विधानसभा पिरान कलियर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम ने अपने स्थित कार्यालय पिरान कलियर में एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें उत्तराखंड में कुछ विकास कार्यों एवं रोजगार की वार्ता की गई और प्रत्याशी
इंजीनियर शादाब आलम ने बताया की अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी सबसे पहले विधानसभा पिरान कलियर में एयर एंबुलेंस की सुविधा से युक्त 250 बेड का मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाएंगे और विधानसभा पिरान कलियर के लिए मेरी प्राथमिकताएं होगी । और उन्होंने कहा कि जो मैं बोलता हूं वह करता हूं क्योंकि मैं भी एक इंजीनियर हूं और मुझे यहां पर गुरुवार को हर साल 1000 नौकरी देनी है
कलियर को टूरिज्म प्लेस में बदलना , हर साल और रोजगार मेला लगवाना, पूरे कलियर शरीफ को भिखारी मुक्त करना, दरगाह व पूरे कलियर का सुंदरीकरण व बहुत ऐसे कार्यों के बारे में बताया की पिछली सरकारों में उत्तराखंड में अब तक कोई भी सरकार आई किसी भी सरकार ने इन मुद्दों के विषय में कभी कोई बात नहीं रखी और ना ध्यान दिया आज आप आम आदमी पार्टी एक प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम अपने द्वारा किए गए वादों पर खरा उतरेंगे दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड को पूरे भारत में विकास कार्यों में चमकाने का काम करेंगे। और उन्होंने कहा है कि हम भाईचारे की बात करते हैं और हमारी सरकार भी भाईचारे की बात करती है हम कभी भी जातिवाद की बात नहीं करते हम सभी को एक साथ लेकर चलने की बात करते हैं लेकिन पहले जो सरकारें आई और गई वह सिर्फ जात पात की राजनीति करती है हम उत्तराखंड की जनता को एक समान देखते हैं सभी यहां पर आपस में मिल जुल कर रहते हैं


