Spread the love

संवाददाता-डॉ जितेंद्र कुमार तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया

राजा का ताजपुर ,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) आज युवा चेतना नई सोच के संयोजक शुभम वालिया को यूथ इंडिया नई दिल्ली द्वारा वर्चुअली बेस्ट स्टेज एंकर अवार्ड से सम्मानित किया गया यह अवार्ड शुभम वालिया को जिला युवा अधिकारी कुमारी नम्रता कौशल ने अपने कर कमलों के द्वारा देकर शुभकामनाएं दी इसी के साथ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई के नगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल व

सभी शुभचिंतकों ने शुभम वालिया को यह अवार्ड पाने के लिए शुभकामनाएं दी । युवा चेतना नई सोच के संयोजक शुभम वालिया जिला बिजनौर ही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उभरते हुए बेस्ट स्टेज एंकर हैं ।वह अपनी एंकरिंग से सभी दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। हर कोई उनके एंकरिंग की प्रशंसा करता है इसीलिए दिल्ली यूथ फेडरेशन के द्वारा इस अवार्ड से सम्मानित किया गया इसके लिए शुभम वालिया बहुत-बहुत बधाई के पात्र हैं।

By विक्की जोशी

विक्की जोशी मंडल आई.टी. प्रभारी मुरादाबाद