
रिपोर्ट- रेनू शर्मा/परिपाटी न्यूज़ मीडिया हरिद्वार
हरिद्वार(परिपाटी न्यूज़)। ऋषिकेश के थाना रायवाला क्षेत्र हरिपुर कला में शाम ढलते ही हाथी ने अचानक दस्तक दे दी मेरी ऐसी इलाके में हाथी के दस्तक देते ही सड़कों पर अपराध अफ्रीका माहौल मच गया लोगों में भगदड़ से लगने लगी वहीं कुछ लोग मस्त चाल में चलते हुए हाथी की वीडियो भी बनाते हुए नजर आए।

जंगल जंगल से निकलकर हाथी इन दोनों पानी की तलाश में प्रियांशी इलाके की ओर रुख कर लेते हैं गनी मत रही की हाथी ने किसी जान या माल का नुकसान नहीं किया वहीं वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को फोन करने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे।

ना ही अधिकारियों ने स्थानीय लोगों का फोन रिसीव किया ऐसे में यदि कोई अप्रिय घटना स्थानीय लोगों के साथ हो जाती है या फिर वन्य जीव संघर्ष में किसी मासूम व्यक्ति के जान जाने की नौबत आ जाती है तो फिर उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा फिलहाल हाथी मस्त चाल चलता हुआ अपने जंगल की ओर रुक कर चुका है।