
मुनेश चन्द शर्मा।
बिजनौर ( परिपाटी न्यूज) जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देशों के अनुपालन में विकासखंड अफजलगढ़ के ग्राम महावतपुर में पवन मेमोरियल कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में सेवा पखवाड़ा मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत एक जनचौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में गांव की समूह की महिलाएं आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा बहन एवं किशोरी बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण एवं शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए

एडीओ आईएसबी इकबाल अहमद ने कन्या सुमंगला योजना,सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना वृद्धावस्था पेंशन योजना विधवा पेंशन योजना दिव्यांग पेंशन योजना,सामूहिक विवाह योजना पारिवारिक लाभ योजना मनरेगा योजना , उज्ज्वला योजना मातृ वंदना योजना जन आरोग्य योजना तथा समूह के अंतर्गत संचालित रिवाल्विंग फंड सामुदायिक निवेश निधि तथा अंबेडकर विशेष प्रोत्साहन रोजगार योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया

इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह एवं थानाध्यक्ष अफजलगढ़ सुमित राठी ने महिलाओं को साइबर क्राइम तथा ए.आई के द्वारा ठगी से बचने के लिए सावधान किया। साथ ही महिलाओं कि सुरक्षा के लिए संचालित सभी हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098, 1930, 1076 एवं महिलाओं को किसी भी प्रकार के शोषण से बचने के उपायों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में इकबाल अहमद एडीओ आईएसबी इंस्पेक्टर अफजलगढ़ सुमित राठी क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह बीएमएम पंकज चौधरी ग्राम प्रधान संगीता एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं। इसके अलावा विकास खण्ड- धामपुर में नारी शक्ति का प्रोगाम किया गया जिसमें ब्लाक प्रमुख-क्षमा हेमलता चौहान एवम् खण्ड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी आई०एस०बी० व समस्त NRLM team उपस्थित रहीं|