
एसपी तंवर
बिजनौर (परिपाटी न्यूज ) धामपुर। 25 सितंबर गुरुवार को श्री रघुनाथा स्पोर्ट्स ट्रस्ट द्वारा धामपुर में प्रियंका मॉडर्न स्कूल में एक अभ्यास मैच का आयोजन किया गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डी डी पी एस क्रिकेट अकादमी बिजनौर ने निर्धारित 30 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 194 रन का स्कोर बनाया ।उनकी ओर से तनिष्क चौधरी ने 42 , नैतिक राजपूत ने 10 रन बनाए।दिव्यांश ठाकरान ने धुंआधार 96 रनों की पारी खेली ।

धामपुर की ओर से अलौकिक टंडन ने 3, शुभ ठाकुर ने 2 ,राजवीर ने 2 , कार्तिक राजपूत व विस्वास ने एक, एक विकेट निकाला। बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए धामपुर की टीम 116 रन बनाकर आल आउट हो गयी ।उनकी ओर से कान्हा ने 28, कुंअर रितेश सिंह ने 15 व अलौकिक टंडन ने 34 रन बनाए ।डी डी पी एस टीम की ओर से तनिष्क चौधरी , आयुष डोडवाल , व दिव्य चौधरी ने दो -दो विकेट निकाले । मोहम्मद शाहनूर , वंश अग्रवाल , देव सीमार , व मोहम्मद ज़ैद ने एक -एक विकेट निकाला ।प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिव्यांश को दिया गया ।मैच का संचालन योगेश सैनी द्वारा किया गया ।