Spread the love

रिपोर्ट- अभिषेक पाण्डेय/परिपाटी न्यूज मीडिया लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी(परिपाटी न्यूज़)। अवैध नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए मुख्य चिकित्साधिकारी की सुस्त कार्यशैली से विवादों की जड़ बनता जा रहा है।अवैध नर्सिंग होमो का संचालन विभागीय अधिकारियों की संदिग्ध कार्यशैली व दलालों पर पैनी नजर रखकर पत्रकारिता की आड़ लेकर गाडी पर प्रेस लिखा अवैध नर्सिंग होम के संचालक की वाट्सएप पर पत्रकार लिखा फर्जी दबाव गांठ कर चलाया जा रहा है। धन उगाही का कारोबार कोई स्वच्छ पत्रकार खबर निकाले गोली मारने की धमकी दी जाती पत्रकार को न्याय पाने के लिए धरने पर बैठना पड़ता जल्द से जल्द कितने अवैध नर्सिंग होम है।

कितने वैध और कहा कहा झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल है बेनकाब करेंगे जबकि स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक स्पष्ट शब्दों में कह गये है की अवैध नर्सिंग होम क्लीनिक पर कारवाई हो ताला पड़ें लेकिन विभागीय भीतरघात व दलालों के चलते कोई भी कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग इतनी आसानी से नहीं कर सकता मुख्य चिकित्साधिकारी को इस ओर विषेश ध्यान देना होगा।नवागत जिलाधिकारी खीरी को भी स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर सख्ती बरतनी होगी और यह बचने का जुगाड बंद होना चाहिए फाइल रजिस्ट्रेशन के लिए पड़ी है।पडी है जब रजिस्ट्रेशन हो तभी नर्सिंग होम का संचालन हो अन्यथा नहीं अवैध नर्सिंग होम क्लीनिक के विरुद्ध निरंतर कारवाई जारी रहना चाहिए जब तक पूर्ण रूप से इनका खात्मा न हो जाए।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *