रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर
चान्दपुर बिजनौर ( परिपाटी न्यूज) आज दिनांक 31- 1- 2024 जिला बिजनौर के तहसील चांदपुर में जो दिव्यांग प्रकोष्ठ के भारतीय किसान और भूमि के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह यादव अपनी पूरी यूनिटी के साथ जिला बिजनौर व अमरोहा टीम को साथ लेकर 22 जनवरी 2024 से चांदपुर तहसील परिसर में धरना चला रहे थे ।चांदपुर क्षेत्र के गांव अकोंधा के किसान पंकज शर्मा का पिछले 7 वर्षों से एक विवाद चल रहा था ।वह विवाद आज भारतीय किसान यूनियन भूमि के संरक्षक ,बी आर एस एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर विनोद नागर ,भाकियू भूमि राष्ट्रीय अध्यक्ष खचेडू सिंह, चौहान,

भारतीय किसान यूनियन भूमि की टीम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष माननीय शीशपाल सिंह कटारिया व विकलांग प्रकोष्ठ के जसपाल सिंह चपराना ,बी ,आर, एस, एस, अध्यक्ष, पश्चिमी उत्तर प्रदेश जिला अध्यक्ष अमरोहा। डॉ अशोक कुमार अधाना ,युवा जिला अध्यक्ष अमरोहा कृष्णकांत शर्मा ,ब्लॉक उपाध्यक्ष रहरा शिवांशु कुमार ,चौधरी बिट्टू सिंह ,पंकज शर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे ।और एसडीएम चांदपुर ,तहसील मनोज कुमार , के द्वारा इन सभी कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर धरना स्थगित कराया गया है।और आश्वासन दिया है कि आने वाली तारीख पर इस विवाद के समझौते को करा दिया जाएगा। ऐसा मनोज कुमार एसडीएम चांदपुर ने सभी को आश्वासन दिया।जिस पर सभी लोगों ने आश्वासन पाकर धरने को समाप्त कर दिया गया है।