Spread the love

सुमित सैनी परिपाटी न्यूज

थाना पिरान कलियर क्षेत्र धनोरी बाया भगवानपुर में रतमऊ नदी पुल के  पास पलटा ओवरलोड  गन्नो से भरा ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया।

गन्ने से भरे ट्रेक्टर ट्राली के नीचे आयी ई रिक्शा रिक्शा चालक अपनी रिक्शा को साइड में खड़ी करके अमरुद खरीदने लगा जिसके कारण उसकी जान बच गई ई रिक्शा के अंदर सवारी होती तो क्षेत्र में बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। आपको बता दे की धनोरी क्षेत्र में दिन रात ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली दौड़ रहे हैं। ट्रैक्टर ट्राली चालक बेखोफ होकर ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियों को बहुत तेज गति से चला रहे हैं। अवर लोड ट्रैक्टर ट्रालयो की यहां से गुजरने की कोई समय सीमा अवधि नहीं है।

अब से दो दिन पूर्व धनोरी चौकी के पास से गुजर रहे गन्ने के ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा चलती हुई बिजली की लाइन का तार टूट गया था जिससे क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता था आए दिन बैंक पर चढ़ाई चढ़ते समय ट्रैक्टर कई बार कई मीटर पीछे भी चले जाते है। जिस कारण ट्रैक्टर के पीछे आ रहे वाहनों के साथ कोई भी घटना घट सकती है यहां से गुजरने वाले राहगीर खौफ के साए से गुजरते हैं न जाने कब कौन सी बड़ी दुर्घटना घट जाए। इस बात को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण में भारी रोष पनपता नजर आ रहा है। धनोरी पुलिस ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालीयो पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही हैं।

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *