Spread the love


सुमित सैनी चीफ रिपोर्ट हरिद्वार परिपाटी न्यूज

पिरान कलियर पुलिस की नाक के नीचे चल रहा अवैध खनन

पिरान कलियर (PPN) / पिरान कलियर थाना के बैडपुर चौक के पास आस्था हॉस्पिटल स्थित भगवानपुर रोड पर व चार मीनार पिरान के पास रात के समय मे अवैध तरीके से भरे रेत के ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ आये जा रहे हैं जिसमें पुलिस की मिलीभगत से इतना बड़ा कारोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा है जिसमें कल देर शाम एक इतना बड़ा भयानक एक्सीडेंट हो गया जिसमें डंपर द्वारा स्कूटी सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी

जिसमें दूसरे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है शासन प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार भी हो रहा है खनन माफियाओं के इतने हौसले बुलंद है कि वह पिकेट के सामने भी धड़ल्ले से अवैध खनन के ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ाई जा रहे हैं जो कि शाम ढलते ही रतमऊ नदी मे 10,15 ट्रेक्टर ट्राली चल जाते है और अवैध खनन के कार्य को अंजाम दे रहे है। स्थानीय पुलिस की नाक के नीचे चल रहे इस अवैध खनन पर खनन अधिकारियों से लेकर स्थानीय पुलिस तक ने आंखें बंद कर रखी है जिसमें स्थानीय पुलिस एवं खनन अधिकारी को किसी बड़े हादसे का इंतजार भी हो रहा है।

पिरान कलियर थाना क्षेत्र स्थित भगवानपुर मार्ग बैडपुर चौकी पर रतमऊ नदी से खुलेआम हो रहा अवैध खनन पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का संदेह पैदा कर रह हैं क्योंकि पुलिस को सूचना होने के बाद भी इस अवैध खनन की ओर से पुलिस अंजान बनी बैठी है। वहीं खनन अधिकारी ने भी इस खनन पर कोई भी कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठाई है। सुबह दिन निकलने से पहले ही ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से हो रहे इस अवैध खनन पर बीट कांस्टेबल भी आंखों पर पट्टी बांधकर क्षेत्र में गश्त लगा रहे हैं। वहीं स्थानीय पुलिस भी लगातार अवैध खनन से अनभिज्ञ बनकर मामले से पल्ला झाड़ रही है।

Advertisement

By PARIPATI NEWS

PARIPATI NEWS MEDIA GROUP