हरिद्वार परिपाटी न्यूज़/ संवाददाता विजेंद्र सिंह सैनी- पंतजलि योगपीठ शानतरशाह सहदेव पुर रोड पर किसानों ने योगेंद्र यादव व राकेश टिकैत का पुतला दहन किया किसान त्रिवेश कुमार के नेतृत्व में 1 किसानों की विशाल सभा आयोजित की गई सभा को संबोधित करते हुए त्रिवेश कुमार ने 26 जनवरी को दिल्ली में हुई शर्मनाक घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए मांग की गई कि राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव आदि नेताओं ने जिन्होंने देश के गणतंत्र दिवस पर देश की गरिमा पर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की गरिमा को तार-तार किया है उन्हें देश कभी माफ नहीं करेगा सर्वसम्मति से बैठक में निर्णय लिया गया कि इन देशद्रोहियों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाकर आजीवन कारावास में डाला जाए सभी किसानों ने इन नेताओं के प्रति अपना रोष व्यक्त किया मास्टर राजकुमार चौहान मुकेश रोड पूर्व प्रधान नितिन रोड अभिनव सैनी अंकित सैनी नवीन विनोद यादव सोनू कुमार कमल राज राजस्थान राव तय्यब आदि किसान उपस्थित रहे