हरिद्वार परिपाटी न्यूज/ संवाददाता विजेंद्र सिंह सैनी- हरिद्वार में वियान गंगा के नाम से काटी गई आवासीय कॉलोनी का मामला सामने आया है क्षेत्र बढेडी राजपूताना तहसील रुड़की का मामला है कई साल पहले2007मे प्रॉपर्टी डीलर अमित कुर्मी से लगभग 427 लोगों ने घर बनाने के लिए आवासीय प्लॉट खरीदे थे प्लॉट खरीद के नाम पर खरीदारों ने अमित कुर्मी को प्लॉट की पूरी कीमत चुका दी थी और रजिस्ट्री भी अपने नाम ले ली थी लेकिन पीड़ितों का यह कहना है कि 2007 से लेकर अब तक हमारे नाम प्लॉट का दाखिल खारिज नहीं हुआ है पीड़ितों का यह भी कहना है कि जब हम सभी प्लॉट होल्डर दाखिल खारिज कराने के लिए रुड़की तहसील में पहुंचे तो रुड़की तहसील के प्रशासन अधिकारीयो ने हमें यह कह दिया कि वियान गंगा का मामला तो दिल्ली कोर्ट में चल रहा है आपका दाखिल खारिज नहीं हो सकता हम सब पीड़ित व्यक्ति उत्तराखंड शासन प्रशासन और रुड़की एसडीएम तहसीलदार से यह गुहार लगाते हैं कि मामले सही जांच करके अग्रिम निर्णय लें और हमारे प्लॉट का दाखिल खारिज हमारे नाम कराने की कृपया करें इस संबंध में पीड़ित व्यक्तियों ने एसडीएम रुड़की को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है