संवाददाता–देवेंद्र जोहरी

देहरादून पीपीएन। सत्यनारायण मंदिर, रायवाला, राष्ट्रीय राजमार्ग अंडर पास प्रभावित ग्रामीण संघर्ष समिति विधानसभा क्षेत्र

ऋषिकेश के तत्वावधान में प्राचीन सत्यनारायण मंदिर के बाहर एक दिवसीय धरने में प्रतिभाग किया धरने में समिति के अध्यक्ष संजय पोखरियाल जी, महामंत्री हर्ष मणि जी, संरक्षक मोहन अस्वाल, विजय पाल सिंह रावत, भगवती प्रसाद सेमवाल, धनपाल राणा, उपप्रधान प्रतीत नगर अंजना चौहान जी, अमरा देवी, आषाढी देवी कमला देवी सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।