Spread the love

•पाँच नकाबपोश युवकों ने डंडों से पीटा और जेब से 1700 रुपए लूटे
•दो बाइकों पर बैठकर धमकी देते हुए मौके से भागे आरोपी
•एसपी व एसपी सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया
•सीसीटीवी खंगालने के निर्देश

रक्षक राजपूत

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)मंडावर। शनिवार की सुबह मंडावर क्षेत्र में दिन निकलते ही उस समय हड़कंप मच गया जब परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। दोनों छात्रों को रोककर न केवल मारपीट की गई बल्कि उनकी जेब से नकदी भी लूट ली गई। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर आलाधिकारी भी पहुँच गए।
जानकारी के मुताबिक सैफपुर खादर उर्फ नारायणपुर निवासी ग्राम प्रधान साजिद का पुत्र साहिब और कुंदनपुर निवासी समीर पुत्र साजिद मलिक, दोनों प्रकाश पब्लिक स्कूल, मंडावर के इंटरमीडिएट छात्र हैं। शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे दोनों एक ही बाइक से विद्यालय में चल रही छमाही परीक्षा देने जा रहे थे।


जैसे ही दोनों ग्राम मिर्जापुर की पानी की टंकी के सामने पहुँचे तो पहले से घात लगाए बैठे पाँच युवक सामने आ गए। छात्रों ने जैसे ही बाइक धीमी की, बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। इसी दौरान एक युवक ने साहिब की जेब से 1700 रुपए निकाल लिए। बाकी युवकों ने डंडों से दोनों छात्रों की पिटाई कर दी।
छात्रों ने जब शोर मचाया तो बदमाश उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी दो बाइकों पर बैठकर फरार हो गए। साहिब के अनुसार सभी युवकों ने अपने चेहरे पर काला और सफेद कपड़ा बाँध रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी।
घटना की जानकारी मिलते ही डायल-112 पुलिस टीम और मंडावर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। थोड़ी ही देर में घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।वारदात की सूचना पाकर एसपी व एसपी सिटी भी मिर्जापुर पहुँचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। एसपी ने थानाध्यक्ष को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने और आरोपियों की तलाश में टीमें गठित करने के निर्देश दिए। दिन निकलते ही हुई इस वारदात से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में दहशत का माहौल है।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *