Spread the love

राजपाल सिंह गुर्जर

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) । जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देशों के अनुपालन में मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय जहानाबाद विकास खण्ड हल्दौर की छात्राओं को पुलिस चौकी विदुर कुटी दारानगर गंज का भ्रमण कराया गया। सभी बालिकाओं ने पुलिस चौकी एक्सपोजर विजिट का आनंद बहुत ही उत्साहित होकर किया।
पुलिस चौकी इचार्ज संजय त्यागी व हेड कांस्टेब नेपाल सिंह ने बच्चों का का स्वागत बहुत ही पुर जोशी से किया। कांस्टेबल नेपाल सिंह ने बच्चों को हेल्प लाइन नंबर 1090,1098 के बारे में विस्तार से बताया तथा साथ ही हेल्प लाइन नंबर 102, 108, 1076, व अन्य हेल्प लाइन नंबरों के बारे बताया। इसके पश्चात नेपाल सिंह ने एफ.आई.आर. के बारे में विस्तार से बताया कि किन लोगों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाती है और क्यों और कैसे दर्ज की जाती है

एवं एफ.आई.आर. दर्ज करने से पूर्व किन किन बिंदुओं पर जांच कराई जाती है? इस अवसर पर सभी बालिकाओं को उनकी नोट बुक में हेल्पलाइन नंबर नोट कराएं गए। पुलिस चौकी में सभी छात्राओं का ये प्रथम अनुभव था और सभी बालिकाएं प्रथम बार ही पुलिस विभाग के किसी अधिकारी से मिली थीं। ऐसा महसूस हो रहता जैसे आज पुलिस का भय सभी बालिकाओं के दिल से निकल गया हो। सभी बालिकाओं के चेहरे पर आज एक आत्म विश्वास देखा गया।
सभी बालिकाएं विदुर कुटी पुलिस चौकी में तैनात स्टाफ की प्रशंसावकार रहीं थी । कॉन्स्टेबल श्री नेपाल सिंह ने सभी बच्चों के लिए शीतल जल की व्यवस्था की और सभी बालिकाओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में सभी बच्चों व विद्यालय स्टाफ ने समस्त पुलिस चौकी स्टाफ का आभार व्यक्त किया और खुशी खुशी विद्यालय की ओर प्रस्थान किया। इस अवसर पर अध्यापिका रश्मि चौधरी, अध्यापक डा० अतीक दानिश व मोहम्मद शफीक मौजूद रहे।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *