Spread the love

रिपोर्ट – राहुल तोमर

देहरादून (परिपाटी न्यूज) खबर रायपुर के खादर से है जहां रायपुर चौक से आने वाले खादर के रास्ते में तिराहे पर एक नाला बहता है जिसमें विगत रात्रि में एक बैल गिर गया। जिसको सुबह के समय नगर पालिका वार्ड 3 के कर्मचारियों ने मिलकर निकाला। जिनमें अरुण, मंजीत, निश्चल और रविंदर ने एक से डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद बैल को उस गंदे नाले से बाहर निकाला।


कर्मचारियों से हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि खादर के रास्ते पर जो ये तिराहा है यह पर लोग अपना कूड़ा कचरा डाल जाते है। जिसमें अपने खाने के खराब सामन प्लास्टिक की थैलियों में भर कर फेक देते है। जिसको ये मवेशी खा लेते है। ये बैल की उसी कचरे को खाने के चक्कर में रात के अंधेरे में नाले में गिर गया होगा। बैल का पेट फूला हुआ है तो बहुत घबराया हुआ है जैसे उसने जिंदा बचने की आस ही छोड़ दी हो। परन्तु नगर निगम के इन जाबाज लोगों से इस बैल को जीवन दान दिया। नगर निगम वार्ड 3 के कर्मचारियों ने परिपाटी न्यूज के माध्यम से रायपुर खादर के लोगों से सविनम्र निवेदन किया है कि अपने घरों का कूड़ा नगर निगम के वाहन में डाले, ऐसे ही कहीं ना फेंके।


रायपुर खादर के लोगों से जब बात की तो उन्होंने बताया कि जब 4- 4 दिन तक कूड़े की गाड़ी नहीं आती तो लोग अनेक जगह पर कूड़ा फेक कर चले जाते है। जिस कारण शायद यहां के कुछ लोगों को ऐसी आदत हो गई है। जिसमें सुधार की आवश्यकता है। वार्ड सख्या 3 के पार्षद अनिल क्षेत्री को इस और विशेष ध्यान देना चाहिए। और अपने क्षेत्र के लोगों को कूड़ा कहीं भी ना डालने के लिए आदेशित करें या जुर्माना की व्यवस्था लागू करें। और नगर पालिका से प्रतिदिन कूड़े की गाड़ी भेजने का प्रबंध करवाना चाहिए।

आज रायपुर खादर की आबादी इतनी अधिक हो गई है कि कूड़े की गाड़ी का प्रतिदिन आना आवश्यक हो जाता है। जब कूड़े की गाड़ी प्रतिदिन आएगी तो लोग कूड़ा बाहर क्यों फेकेंगे। साथ ही रायपुर खादर के निवासियों से क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों का कहना है कि स्वयं भी साफ सफाई का ध्यान रखे और कूड़ा ऐसे खुले में कहीं भी नहीं फेंके। अगर ये बैल मर जाता तो उसके जिम्मेदार आप कूड़ा फेंकने वाले होते।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *