
गंगा के बढ़ते जलस्तर से चांदपुर क्षेत्र डूबा, फसलें बर्बाद – तटबंध निर्माण की मांग तेज
अजमल अंसारी
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)चांदपुर गंगा का जलस्तर बढ़ने से चांदपुर विधानसभा क्षेत्र के जलीलपुर खादर समेत दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। गंगा बैराज और हरिद्वार भीमगोड़ा से पानी छोड़े जाने के बाद सुजातपुर खादर, मुजफ्फरा, दत्तियाना, खद्दन सियाली, मीरापुर सीकरी, रायपुर, जलालपुर, जमालुद्दीनपुर, नारनौर, कुम्हरिया सहित कई गांवों में पानी घरों और खेतों तक घुस गया।

फसलें जलमग्न, चारे का संकट
बाढ़ के पानी से किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह डूब गई हैं। किसानों ने बताया कि हर साल गंगा का पानी फसलों को बर्बाद कर देता है, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं मिलता। इस बार भी भारी नुकसान हुआ है। पशुओं के लिए चारा संकट गहरा गया है। किसान जान जोखिम में डालकर डूबे खेतों से चारा निकालने को मजबूर हैं।
गांवों का संपर्क टूटा, बीमारियों का खतरा
बाढ़ के कारण कई गांवों का संपर्क टूटा हुआ है। सड़कों पर पानी भरने से ट्रैक्टर और नाव ही सहारा बने हैं। कई परिवार कई दिनों से घरों में कैद हैं। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि इस हालात में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।
अशोक चौधरी ने किया दौरा, अधिकारियों को दिखाई स्थिति
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हाल जानने पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव अशोक चौधरी ने बाढ़ खंड धामपुर के अधिशासी अभियंता अवधेश प्रसाद शर्मा के साथ गांव-गांव का दौरा किया। विशेष बात यह रही कि चौधरी ट्रैक्टर पर बैठकर ग्रामीणों के साथ प्रभावित गांवों तक पहुंचे और अधिकारियों को मौके पर हालात दिखाए।

चौधरी ने कहा, “गंगा किनारे तटबंध बनना अब अत्यंत आवश्यक है। जब तक तटबंध नहीं बनेगा, हर साल चांदपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ से तबाह होते रहेंगे। सरकार को तुरंत स्थायी समाधान निकालना चाहिए।”
ग्रामीणों संग बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद
दौरे में क्षेत्रीय महासचिव योगेंद्र प्रधान, जिला महासचिव डॉ. विपिन तोमर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शीशपाल राठी, वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह, युवा विधानसभा अध्यक्ष रवि गांधी, ब्लॉक अध्यक्ष राजीव चौधरी, ओमप्रकाश, सरदार सरबजीत प्रधान, सरदार गुरदेव सिंह चीमा, सरदार समर सिंह, सरदार नछत्तर सिंह, सरदार महेंद्र सिंह, सरदार कुलविंदर सिंह, सरदार हरभजन सिंह, करतार सिंह (पूर्व प्रधान), विकास जाटव, सोनू जाटव, इंद्रवीर जाटव, तेजपाल सैनी (प्रधान नारनौर), अशफाक प्रधान, साजिद प्रधान, कृष्ण प्रधान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।