
नसीम अंसारी
हरिद्वार (परिपाटी न्यूज़) सिडकुल/ स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों की श्रृंखला को और गति प्रदान करते हुए ALF इंजीनियरिंग कंपनी, सिडकुल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर ALF परिवार की ओर से उनकी मदर फ़ैलिस के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। ALF कंपनी के सभी कर्मचारीगणों ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया। कंपनी की ओर से कुलतेज सिंह, शून्यबोध, कोमल एवं उनकी टीम पूरी निष्ठा से व्यवस्थाओं में लगे रहे।

रोटरी हरिद्वार की ओर से अध्यक्ष रो. डॉ. आलोक सारस्वत, सचिव रो. सक्षम पाठक तथा रक्तदान समिति के चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष रो. मनोरंजन सुबुद्धि ने शिविर का संचालन संभाला। साथ ही पूर्व अध्यक्ष रो. ब्रिज मोहन गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रो. अंकुर मित्तल, रो. विनीत सिंघल, रो.धर्मेंद्र मांधाता भी मौजूद थे हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम का नेतृत्व उनके व्यवस्थापक राहुल द्वारा किया गया। आज के शिविर में कुल 101 यूनिट रक्त का सफलतापूर्वक संचय हुआ। इसी के साथ रोटरी वर्ष 2025-26 में अब तक आयोजित 4 शिविरों में कुल 266 यूनिट रक्त संग्रहित हो चुका है।