रिपोर्ट- अभिषेक पाण्डेय
बेहजम लखीमपुर लखीमपुर खीरी परिपाटी न्यूज । 02 जुलाई। जिले में एक बच्चे ने बहादुरी की मिसाल पेश करते हुए बिना डरे मगरमच्छ से लड़ गया, हालांकि कई मिनट तक मगरमच्छ से हमले में बच्चे को अपना एक हांथ गंवाना पड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के त्वरित संज्ञान लेकर मगरमच्छ के हमले से बायाँ हाथ कटने पर संकित पुत्र संवारी, नि० ग्राम ठाकुरपुरवा, मजरा, बंगलहा तकिया, तह0 निघासन को “मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष” से रू. दो लाख की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान की।मंगलवार को मुख्यमंत्री

विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता की स्वीकृत मिलते डीएम डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर एसडीएम निघासन राजीव निगम और एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने के लिए भी आश्वस्त किया। पीड़ितकी मां को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जारी 02 लाख का चेक प्रदान किया।बताते चलें कि सिंगाही थाना क्षेत्र के ठाकुरपुरवा मजरा बंगलहा तकिया।