संदीप कुमार सैनी
भगवानपुर। आज विधानसभा भगवानपुर के गांव छाप्पुर शेर अफगानपुर में विधायक ममता राकेश को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया वहां विधायक ममता राकेश का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने सभी लोगों की समस्या सुनी और उनका समाधान किया । कहा कि आज की सरकार ने सभी युवा भाइयों को रोजगार नहीं दिया और आज मेहगाई चरम सीमा पर है। जिसका सबसे बड़ा नुकसान गरीब लोगों को हो रहा है। सभी बातो को सुनते हुए गांव के लोगों ने आगामी चुनाव में भरपूर साथ देने का वादा किया।
इस दौरान पूर्व प्रधान यामीन, राव इस्माईल, आबीद, रकम सिंह, साबीर, गफ्फार, इमरान अली, सलीम, मास्टर हासीम, चन्द भान, नसीम, अमित कुमार, दिलशाद दादा, इन्तजार, जब्बार,हफीज, साजिद आदि लोग मौजूद रहे।