
रिपोर्ट/जितेंद्र कुमार
राजा का ताजपुर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) नूरपुर थाना क्षेत्र ग्राम राजा का ताजपुर में मोहल्ला पुराना कुआं से सैनी धर्मशाला रोड पर मोहल्ला महिग्रान में मेन रोड पर कच्ची लैट्रिन होने से दिनभर गंदगी बहती रहती है और बदबू के मारे यहां दुकानदारों का रहना मुश्किल हो रहा है।और आने जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी होती है

सरकार द्वारा स्वच्छ शौचालय अभियान चलाये जाने के बाद भी यहां पर कच्ची लैट्रिन होना प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है। जब सरकार ने इतनी बड़ी संख्या में शौचालय बनवाए हैं तो यह शौचालय क्यों नहीं बनाया गया ।या कच्चा शौचालय रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं हुई । इससे बीमारियां तो फैलती ही है लेकिन लोगों का निकलना भी दुश्वार हो रहा है कृपया करके प्रशासन इस ओर ध्यान दें और जिम्मेदार अधिकारी इसे बंद कराने की कृपा करें
