
रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपूर, बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) वृक्षारोपण महोत्सव में पिछले सात साल से लगातार परविंदर फिटिंग स्टेशन पैजनिया में पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। परविंदर फ़ीलिंग स्टेशन ग्रुप के ऑनर सरदार परविंदर सिंह ने वृक्षों की महत्व के बारे में बताते हुए कहा भी यदि हमें स्वस्थ जीवन जीना है और साफ़ सुथरी आव हवा में रहना है तथा प्राकृतिक आपदाओं से बचना है तो हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिये तभी हम अपने भविष्य को सुरक्षित रख पाएंगे।

परविंदर फ़िलिंग स्टेशन पर पिछले सात वर्षों में विभिन्न प्रकार के फल छाया व औषधियों के वृक्षारोपण किए जाते रहे हे जिसमें आमला, नीम, नाशपाती,जामुन,सागौन,मोरिंगा अशोक, तुलशी सहित अनेक प्रकार के वृक्ष लगे हुए हैं।बता दें कि ग्रुप के मैनेजर सरदार रविंद्र सिंह एक प्राकृतिक प्रेमी भी है। इस दौरान फ़िलिंग स्टेशन स्टाफ़ सागर कुमार ऋषि पाल सिंह, कुंवर पाल, अमित कुमार आदि मौजूद रहे