
रिपोर्ट- मुनेश चन्द शर्मा/परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर
चांदपुर बिजनौर ( परिपाटी न्यूज) जिला बिजनौर के तहसील चांदपुर में राष्ट्रीय प्रेस क्लब का किया गया विस्तार जिसमें संगठन ने नागेन्द्र सिंह राजपूत को अध्यक्ष व सलीम अहमद को महामंत्री बनाया गया। राष्ट्रीय प्रेस क्लब चांदपुर की एक बैठक का आयोजन संगठन के संस्थापक आफाक अंसारी के निवास स्थान मौहल्ला चहसंग मे किया गया। बैठक की अध्यक्षता नईम परवेज ने की तथा संचालन डाक्टर दाताराम शर्मा ने किया। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए ज्ञान प्रकाश वर्मा, नईम परवेज पत्रकार को संरक्षक, नागेंद्र सिंह राजपूत को सर्वसहमति से अध्यक्ष व सलीम अहमद को महामंत्री, डॉक्टर दाता राम शर्मा व मौहम्मद हनीफ पत्रकार को उपाध्यक्ष, चुना गया।

सभी पत्रकारो ने संगठन को मजबूत बनाएं जाने पर जोर दिया। संस्थापक आफाक अंसारी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रेस क्लब चांदपुर की नीव पत्रकार मौहम्मद हनीफ व वरिष्ठ पत्रकार नईम परवेज सहित अनेक पत्रकारो के साथ मिलकर रखी गई थी, लेकीन बीच बीच मे संगठन मे फेर बदल होते रहे कुछ पत्रकारों ने संगठन को तोड़ने के साथ साथ संगठन के खिलाफ काम किया, चूंकि राष्ट्रीय प्रेस क्लब चांदपुर का गठन एक ईमानदार संगठन के रुप में किया गया था। किन्तु कुछ सदस्यो के संगठन के विपरीत काम करने पर संगठन की कमेटी भंग कर दी गईं थी। अब दिनांक 30 मई 2024 दिन गुरुवार को संगठन में फिर से ईमानदार सदस्यो को लेकर सक्रिय हुआ है और पत्रकार हित के साथ साथ संगठन पहले की तरह ही समाज सेवा के कार्य करता रहेगा। पत्रकार मौहम्मद हनीफ ने संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि चांदपुर नगर मे राष्ट्रीय प्रेस क्लब से पहले पत्रकारों के संगठन सक्रिय थे किंतु राष्ट्रीय प्रेस क्लब के गठन के बाद पत्रकारों के लिए जो लड़ाई राष्ट्रीय प्रेस क्लब ने लड़ी वह किसी ने नहीं लड़ी। पत्रकार नईम परवेज़ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संगठन का मकसद है पत्रकार हित के लड़ाई लड़ना और समाज सेवा का कार्य करना चांदपुर के जितने भी संगठन पत्रकारों के हे हमारा संगठन हर संगठन के पत्रकार और हर संगठन के साथ मिलकर पत्रकार हित की लड़ाई लड़ेगा। पत्रकार सलीम अहमद ने कहा कि संगठन चाहे जो हो पत्रकार किसी भी संगठन से जुड़ा रहे, मेरी अपील सभी पत्रकारों से है कि जब पत्रकारों के मान सम्मान की बात आए तो हमे सबको सिर्फ़ पत्रकार हित मे लड़ना है। डॉक्टर दाताराम शर्मा ने विचार रखते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रेस क्लब चांदपुर पत्रकारों को सम्मान दिलाने वाला संगठन है, जिसने हर छोटे बड़े पत्रकार को एक मंच दिया और पहचान दी। नवनियुक्त अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा की मे सबके लिए हर समय तयार हूँ, कोई भी पत्रकार आधी रात मुझे याद करेगा मे उसी समय मौजुद रहूंगा। मीटिंग मे नागेंद्र सिंह राजपूत, सलीम अहमद, मौहम्मद हनीफ, डाक्टर दाताराम शर्मा, आफाक अहमद, नईम परवेज़, हाजी जफर आलम खां, इसरार अहमद,रामरतन, डॉक्टर मोमिन खान और नावेद आलम आदि मौजुद रहे।