Spread the love

रिपोर्ट- मुनेश चन्द शर्मा/ परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर।

चांदपुर बिजनौर (परिपाटी न्यूज)। चान्दपुर में पत्रकार प्रेस महासंघ ईकाई जनपद बिजनौर द्वारा छेत्र के लगभग सभी शहरों में लगातार मीटिंग चल रही है जिसमें पत्रकार प्रेस महासंघ के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा ने सभी पत्रकार साथियों से कहा है कि सभी पत्रकार साथी निष्पक्ष पत्रकारिता करें और सच्चाई को उजागर करने का इमानदारी के साथ कार्य करें अगर इतना करने पर भी कोई व्यक्ति पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करता है।

तो पत्रकार प्रेस महासंघ पत्रकारों पर हो रहे हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा हम सभी पत्रकार लोग सच्चाई के साथ हमेशा खड़े मिलेंगे और और सभी पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर एक समाचार बनाकर लाता है और सच्चाई को उजागर करता है इतना करनें पर भी पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है पत्रकार प्रेस महासंघ पत्रकारों के उपर हो रहें हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा आज पत्रकार प्रेस महासंघ ने अपने सभी साथियों के साथ मिलकर पत्रकारों पर हो रहे हमलों के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी महोदय को इस सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर पत्रकार प्रेस महासंघ के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा नगर अध्यक्ष निजामुद्दीन सैफी अतीक अहमद बन्ने अली रहीश अहमद पत्रकार रहमान पत्रकार भूवन राजपूत पत्रकार इरफान अनसारी पत्रकार जसवीर सिंह पत्रकार लोकेश कुमार आदि लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

By Rahul Tomer

C.E.O(IT Dept.) Paripati News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *