
रिपोर्ट- मुनेश चन्द शर्मा/ परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर।
चांदपुर बिजनौर (परिपाटी न्यूज) जिला बिजनौर के तहसील चांदपुर में आज तीस मई को भारत विकास समिति के वकील सदस्यों ने शर्बत का स्टाल लगाकर इस भीषण गर्मी में आने जाने वाले लोगों को शरबत पिलाकर लोगों का

सम्मान किया गया और प्यासी आत्माओं को सन्तुष्ट कर आशीर्वाद प्राप्त करने का भी लाभ मिला सभी लोगों ने धन्यवाद अदा कर सुखी रहने का भी आशीर्वाद दिया है।