
रिपोर्ट-अमिताभ सागर/परिपाटी न्यूज मीडिया संभल
सम्भल(परिपाटी न्यूज़)। जनपद संभल के ग्राम खानपुर बंद के निवासी महावीर सैनी पुत्र नन्हे सैनी(42 वर्ष) मुनेश पत्नी महावीर सैनी (38 वर्ष) व रोहित पुत्र तेजपाल सैनी (23 वर्ष) तीनो एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्राम बरखेड़ा जिला अमरोहा से दबाई लेने जा रहे थे।

जिनका एक्सीडेंट ग्राम दबोई के समीप सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हुई जिसमें दो पुरुष व एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गए।

तभी मौके पर आए ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को बुलाकर नजदीकी असमोली सीएचसी भेजा गया असमोली सीएचसी के डॉक्टर्स ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया