
रिपोर्ट- सुबोध कुमार/ परिपाटी न्यूज मीडिया संभल
सम्भल(परिपाटी न्यूज़)। असमोली थाना के गांव खानपुर बंद मे एमआरएफ सेंटर के लिए ग्राम समाज की भूमि को चिन्हित करने आई राजस्व की टीम निरीक्षक पंकज गुप्ता लेखपाल पुष्पेंद्र कुमार, नीरज सिंह और सिराज उस्मानी संयुक्त पुलीस बल के साथ पहुंची थी।

जेसीबी द्वारा ग्रामसभा की जगह को चिन्हित किया जा रहा था तभी गांव के एक परिवार ने जेसीबी मशीन के आगे आकर काम को रोक दिया गया और राजस्व टीम के साथ गली गलोंच करने लगे इस स्थिति को देखते पुलीस ने कार्य मे बाधा न डालने को कहा और जेसीबी के आगे हटाया। लेखपाल पुष्पेंद्र के साथ हुई अभद्रता के संबंध मे असमोली पुलीस को लेखपाल ने तहरीर दी है