
रिपोर्ट- अमिताभ सागर/परिपाटी न्यूज मीडिया संभल
संभल(परिपाटी न्यूज़)। असमोली थाना प्रभारी C O संतोष कुमार की कौर अध्यक्षता में ईद उल अजहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ बैठक हुई।

इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारी असमोली ने धर्मगुरुओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक आपने सभी त्योहारों में सहयोग प्रदान किया है। इसी प्रकार आगे भी सहयोग प्रदान करें। क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि खुले में और

प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो। कुर्बानी के अवशेष को खुले में न डालें। उनका उचित निस्तारण हो इस चीज का विशेष ध्यान रखा जाना है। असमोली थाना प्रभारी ने उनके सुझावों को सुनते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
थाना असमोली की इस बैठक में सीओ संतोष कुमार सिंह, एसएचओ हरीश कुमार ब अन्य पुलिसकर्मी आदि मौजूद रहे।

धर्मगुरु मौलाना मोहम्मद अहसान ओबरी,मौलाना मोहम्मद, अली मदाला फत्तेपुर, नबाब अली मढैया, कारी मोहम्मद इरफान मेहमूंदनगर, तोहसीफ अहमद, जिला पंचायत सदस्य मदाला आदि मौजूद रहे।