
रिपोर्ट/रक्षक राजपूत (परिपाटी न्यूज़)
मंडावर(परिपाटी न्यूज)।क्षेत्र के एक गांव में छप्पर नुमा मकान में अचानक आग लग गई। आग लगती देख ग्रामीण घटना की और दौड़ पड़े और मकान स्वामी को सूचना देते हुए आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रक्खा सभी सामान आग में जल चुका था। गांव मीरापुर खादर निवासी गजे सिंह अपने परिजनों के साथ खेतो पर गेहूं काटने गया था। इसी दौरान उसके छप्पर नुमा मकान

में अचानक आग लग गई। आग लगती देख आस पास के ग्रामीण घटना स्थल की और दौड़ पड़े और गजे सिंह को आग लगने की सूचना देते हुए बामुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रक्खा खाने का सामान, कपड़े, चारपाई सहित अन्य सामान जल चुका था। गजे सिंह ने बताया कि उकने घर में रखा सभी सामान जल चुका है। जिससे उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं हल्का लेखपाल को घर में आग लगने सूचना दे दी गई है जिसमें गरीब परिवार को कुछ आर्थिक सहायता मिल सके।