रिपोर्ट मुनेश चन्द शर्मा परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर।
चान्दपुर बिजनौर ( परिपाटी न्यूज) जिला बिजनौर के तहसील चांदपुर से हस्तिनापुर को जानें वालीं सड़क गंगा नदी में बाढ़ आने के कारणों से गंगा नदी के दोनों ओर सड़क टूट गई है। और जगह-जगह पर गढ्ढे पड़ गये हैं। जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।और जिस में जान जाने का भी भय बना रहता है ।जिसके कारण अभी कुछ समय पहले भारत विकास समिति के सद्स्य वकीलो ने 24-घनटे की हड़ताल भी की गई थी ।

आश्वासन मिलने पर हड़ताल समाप्त कर दी गई थी। परन्तु अभी तक सड़क का कार्य नहीं किया गया है ।इसीलिए आज फिर से मांग पत्र जिला अधिकारी एवं उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया है। कि जल्दी से जल्दी सड़क के कार्य को पूरा किया जाए और बरसात आने से पहले बन्दा लगाकर मजबूत एवं सुदृढ़ किया जाए तथा हस्तिनापुर से चान्दपुर मार्ग पर रोडवेज बस चलाईं जाये यह मांग पत्र में दर्शाया गया है। तथा मांग की गई है ।जल्दी से जल्दी इस कार्य को पूरा किया जाए यही भारत विकास समिति कि ज्ञापन में दर्शाया गया है।