Spread the love

रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल

नूरपुर ;बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) धामपुर रोड़ स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय में सभी पांच हाउस सुभाष हाउस,गाँधी हाउस,टैगोर हाउस, भगत सिंह हाउस और तेज हाउस के बीच सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ। इसमें पांच हाउस के कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।


तेज हाउस से असद रहमान स्वस्ति आदित्री कक्षा 3,मानवी परिधि मीत यादव कक्षा 4, अक्षत कक्षा 5,परी तन्वी कक्षा 6,अक्ष नक्श कक्षा 7, पर्व कक्षा 8 ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
सुभाष हाउस से अक्षर आरुष कुशाग्र कक्षा 3, नव्या अनुप्रिया कक्षा 4, आरोही मीत कक्षा 5,नक्श ध्रुवी, सिद्रा कक्षा 6, अफिया निर्माण कक्षा 7,सिमरन ध्रुव अलीजा

कक्षा 8 ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। टैगोर हाउस से मानसी प्रज्ञा राघव कक्षा 3, मायरा हम्माद कक्षा 4, सत्यम कक्षा 5, प्रत्यक्ष कक्षा 6, इशिका युवराज कक्षा 7, शाल्वी जसप्रीत कक्षा 8 ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
भगत सिंह हाउस से आव्या आरुषि कक्षा 3, अफ्फान कक्षा 4,श्रद्धा कक्षा 5, सिद्धार्थ कक्षा 6,अर्चित सिद्धि यशिका कौशिक कक्षा 7,मुकुल माधव अक्ष कक्षा 8 ने

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।गांधी हाउस से सृष्टि कक्षा 3,अक्ष चेस्ता देवांश कक्षा 4, बिलाल भूमि आरोही कक्षा 5,हर्ष मनवीत कक्षा 6,कृति प्रिंस कक्षा 7, वंशिका मानवी कक्षा 8 ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में तेज हाउस 40 अंक पाकर प्रथम स्थान, सुभाष हाउस 38अंक पाकर द्वितीय स्थान, टैगोर हाउस 35अंक पाकर तृतीय स्थान, भगत सिंह हाउस 27अंक पाकर चतुर्थ स्थान, गांधी हाउस 24अंक पाकर पंचम स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता का संचालन कोओर्डिनेटर दीपक कुमार ने किया। गतिविधि प्रभारी शीतल शैल, रजनीश कुमारी, पूनम, प्रियांशी,कुसुम, कनिका, यक्षिता एवं अन्य शिक्षक.शिक्षिकाओं का योगदान रहा। मैनेजिंग डायरेक्टर मनदीप सिंह, प्रधानाचार्य अश्वनी शर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *