रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला
खानपुर परिपाटी न्यूज। खानपुर विधायक उमेश कुमार को समर्थन दिया गया है सभी साथी पद अधिकरी मजुद रहे हरिद्वार जिल से स्वामी सुरेश्वरा नंद सरस्वती महाराज का भी आशीर्वाद मिला एक गरीब कार्यकर्ता बचपन से कांग्रेस को सपोर्ट किया करते हैं । युवा सक्ती है पर कांग्रेस में युवा कार्यकर्ता का भी

समान नही है कांग्रेस छोड़ने के बाद सजग समाज पार्टी से उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष बना कर भेजा 3 महीन में अपना संगठन हरिद्वार जिला बहुत ही बड़ा है। मेरी इतनी ओकात नही थी । सिर्फ अकेला चला था हरिद्वार जिले से इतना प्यार मिला में सोच भी नहीं सकता हूं जो



लोग सोचत है मुराद राजा कुछ भी नहीं है आज सैकलैप लेता हूं 3 हजार से ज्यादा वोटो से जीताने का काम करुगा उमेश कुुमार जिताने का काम करूगा सभी पद अधिकरियो का कार्यकर्ता का बहुत बहुत धन्यवाद आप का भाई बेटा आप की सेवा में है और रहेगा।