Spread the love

रिर्पोट- जितेंद्र कुमार (परिपाटी न्यूज़)

बिजनौर, (परिपाटी न्यूज़)- नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) बिजनौर द्वारा विवेक कॉलेज के स्पंदन हॉल में दिनांक 19 मार्च 2024 को जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद एंव मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपूर्व अग्रवाल डायरेक्टर (शशिबाला ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड) , विशिष्ट अतिथि अंशुल खेरा उद्यमी व समाज सेवी, दीपक मित्तल (सचिव,विवेक कॉलेज), डॉ० दीप्ति डिमरी (प्राचार्य,

विवेक कॉलेज ऑफ एजुकेशन), सौरभ (प्राचार्य ,विवेक कॉलेज ऑफ फार्मेसी), डॉ० राजीव चौधरी (प्राचार्य, विवेक कॉलेज ऑफ लॉ) ,नम्रता कौशल जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र बिजनौर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके तत्पश्यात सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर और बैच लगा कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं में ममता राजपूत (असिस्टेंट प्रोफेसर )ने मिलेट्स विषय पर , असिस्टेंट प्रोफेसर शालिनी ने माई भारत पोर्टल पंजीकरण विषय पर और असिस्टेंट प्रोफेसर नवनीत कुमार ने नारी शक्ति विषय पर सभी युवाओं को जागरूक किया साथ ही पत्रकार वार्ता करते हुए जितेंद्र तोमर ने

नेहरू युवा केंद्र के विषयों पर जिला युवा अधिकारी से चर्चा की मुख्य, विशिष्ट अथिति व जिला युवा अधिकारी नम्रता कौशल द्वारा जिन युवाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए हैं उन्हें प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों और युवा मंडलों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन में मतदान विषय पर जागरूक किया गया और मतदान शपथ व पोस्टर विमोचन कर सभी से मतदान करने का आह्वान किया गया। इसके बाद मॉक पार्लियामेंट का सेशन शुरू किया गया जिसमें पक्ष और विपक्ष ने स्थानीय व राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की मॉक पार्लियामेंट के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और ट्राफी देकर व सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को नोटपैड, पेन, माई भारत बैच वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन युवा मंडल अध्यक्ष शुभम वालिया द्वारा किया गया शुभम वालिया के शायराना अंदाज में किये गए मंच संचालन की सभी अतिथियों ने बहुत प्रशंसा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *